स्पोर्ट्स

डेविस कप फाइनल के लिए फ्रांस और बेल्जियम ने टीम घोषित की

पेरिस : फ्रांस और बेल्जियम ने 2017 डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट फाइनल के लिए अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। फ्रांस के कप्तान यानिक नोहा ने अपनी टीम में जो-विल्फ्रेड सोंगा, लुकास पोउले, निकोल्स माहुत, पिएरो हुगुएस हर्बर्ट, जुलिएन बेनेतेउ और रिचर्ड गासक्वेट को शामिल किया है। एटीपी रैंकिंग में सोंगा 15वें और पोउले 18वें स्थान पर हैं। वर्तमान में एटीपी फाइनल्स में खेल रहे माहुत और हर्बर्ट युगल वर्ग में खेल सकते हैं। बेल्जियम की टीम में कप्तान जोहान वान हेर्क ने गोफिन, स्टीवे डार्सिस, रुबेन बेमेल्मान्स और आर्थर डे ग्रीफ को टीम में लिया है। जोरिस डे लूरे रिजर्व खिलाड़ी होंगे। नौ बार की विजेता रही फ्रांस का सामना बेल्जियम से लिले में होगा। फ्रांस 2001 के बाद पहली बार इस खिताब को जीतने की कोशिश करेगा। 2002, 2010 और 2014 में टीम खिताबी जीत हासिल करने से चूक गई थी। बेल्जियम की कोशिश पहला खिताब हासिल करने की होगी। पिछले तीन साल में टीम दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचेगी। 

Related Articles

Back to top button