अद्धयात्म

होली पर धन लाभ और किस्मत संवारने के लिए करें ये उपाय

विशेष ति‍थियों और अवसरों पर शुभ-अशुभ शक्तियां ब्रह्मांड में सक्रिय हो जाती है. उन्हीं को अनुकूल बनाने के लिए उपाय किए जाते हैं. होली का पर्व भी उनमें से एक है. होली के पहले दिन, होली वाले दिन और अगले दिन तक कुछ विशेष लेकिन सरल उपाय किए जाते हैं. यह उपाय किसी को हानि पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि खुद के सुख, शांति, सफलता और सुरक्षा के लिए किए जाते हैं. पेश है कुछ ऐसे ही सरल और रोचक उपाय जिन्हें आप आसानी से खुद ही कर सकते हैं-होली 2018: सौ वर्षों बाद बन रहा ऐसा संयोग, जानें क्या है होलिका दहन का लाभ

उपाय 1: अगर आपको लगता है कि किसी ने आपके विरुद्ध कोई टोटका कर रखा है तो होली की रात में जहां होलिका दहन हो, उस जगह पर पर एक गड्ढा खोदकर उसमें 11 अभिमंत्रित कौड़ियां दबा दें. अगले दिन कौड़ियों को निकालकर अपने घर की मिट्टी के साथ नीले कपड़े में बांधकर बहते जल में प्रवाहित कर दें. जो भी तंत्र क्रिया आप पर किसी ने की होगी वह नष्ट हो जाएगी.

अगर आप पर किसी भी प्रकार का कोई कर्ज है, तो होली की रात में इस विशेष उपाय को आजमा कर कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं.

जिस स्थान पर होली जलनी हो, उस स्थान पर एक छोटा-सा गड्ढा खोदकर उसमें तीन अभिमंत्रित गोमती चक्र तथा तीन कौड़ियां दबा दें. फिर मिट्टी में लाल गुलाल व हरा गुलाल मिलाकर उस गड्ढे को भरकर उसके ऊपर पीले गुलाल से कर्जदार का नाम लिख दें.

जब होली जले तब आप पान के पत्ते पर 3 बतासे, घी में डुबोया एक जोड़ा लौंग, तीन बड़ी इलायची, थोड़े-से काले तिल व गुड़ की एक डली रखकर तथा सिन्दूर छिड़ककर पान के पत्ते से ढंक दें.

अब सात परिक्रमा करते हुए प्रत्येक बार निम्न मंत्र का जप करके एक-एक गोमती चक्र होलिका में डालते जाएं –

‘ल्रीं ल्रीं फ्रीं फ्रीं अमुक कर्ज विनश्यते फट् स्वाहा’. यहां अमुक के स्थान पर कर्जदार का नाम लें. परिक्रमा करने के बाद प्रणाम करके वापस आ जाएं.

क्या करें दूसरे दिन : –

दूसरे दिन जाकर सर्वप्रथम तीन अगरबत्ती दिखाकर गड्ढे में से सामग्री निकाल लें और थोड़ी-सी गुलाल मिश्रित मिट्टी भी ले लें. फिर सभी को किसी नदी में प्रवाहित कर दें.  कुछ ही समय में कर्ज मुक्ति के रास्ते निकलने लगेंगे.

उपाय 2: अगर आपके घर में लगातार अशुभ घटनाएं घट रही है तो इस होली पर आप इस उपाय को आजमा कर अशुभता को शुभता में बदल सकते हैं- होली दहन वाली रात में घर में पवित्र स्थान पर गोबर से लीपें और अष्टकमलदल बनाएं. एक पटिया पर लाल कपड़ा बिछाकर उस पर 3 नारियल तथा श्री हनुमान यंत्र विरा‍जित करें. एक बर्तन में गाय का कच्चा दूध रखें नारियल व यंत्र पर रोली से तिलक कर श्री हनुमान जी से कष्ट कहें. गुड़ का भोग लगाएं. शुद्ध घी के दीपक के साथ गुग्गल की धूप अर्पित करें. तांबे की प्लेट पर रोली से “ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्” मंत्र लिखकर एक अन्य नारियल को फोड़कर उसके पानी को चारों तरफ छिड़क दें. गाय के दूध को अपने घर के चारों ओर घुमते हुए धारा के रुप में बिखराकर कवच जैसा बना दें. तीनों नारियल जलती होली को अर्पण कर दें.

उपाय 3: अगर आप अपने घर में नकारात्मक ऊर्जा से परेशान हैं. बिना बात के पति-पत्नी में कलह हो रहा हो और रोज किसी मुसीबत का सामना करना पड़ता हो तो यह उपाय जरूर आजमाएं. जब होली जल जाए, तब होलिका की थोड़ी-सी अग्नि ले आएं. फिर घर के आग्नेय कोण में उस अग्नि को तांबे या मिट्टी के पात्र में रखें. सरसों के तेल का दीपक जला दें इस उपाय से घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा जलकर समाप्त हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button