हरिद्वार: अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था अशोक कुमार के निर्देशों पर अपराधों की रोकथाम एवं सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए दुपहिया वाहन चोरों के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसमें गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार करने के साथ साथ उनके द्वारा चोरी की गयी 18 मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है, इनमें से जहां एक के संबंध में किसी अन्य मामले में मुरादाबाद जेल में होने की सूचना मिली है वहीं इस आरोपी से वारंट पर पूछताछ में 2 दर्जन से ज्यादा और मोटरसाइकिल बरामद होने की आशा की जा रही है। गंगनहर कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सीओ रुड़की स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि एसएसआई चंद्र मोहन सिंह आदि पुलिस टीम के साथ बीएसएम तिराहे पर चे¨कग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने दो बाइकों पर जा रहे दो युवकों को रोका।
दोनों से बाइकों के कागजात मांगे गए। तो वह घबरा गए। संदेह होने पर दोनों को पूछताछ के लिए गंगनहर कोतवाली लाया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने उनसे पूछताछ कि तो उन्होंने अपना नाम सुमित उर्फ बिल्लू पुत्र विनोद निवासी बालूपुर थाना-झबरेड़ा एवं सौराज पुत्र धर्मपाल निवासी मौलना थाना-झबरेड़ा बताया। बताया कि उन्होंने यह दोनों बाइक चोरी की हैं। इसके अलावा भी उन्होंने कई और बाइकें चोरी की है। चोरी की गई कई बाइकों को वह बेच भी चुके हैं। जबकि कई बाइक ईदगाह के समीप एक मकान में खड़ी है। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर बताए गए स्थान से 18 बाइक बरामद की।
11 1 minute read