अंतर्राष्ट्रीय सीमा से पकड़े गए तस्कर, करोड़ों रुपए की हेरोइन बरामद
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान सीमा के पास से पुलिस ने तीन लोगों को ड्रग्स की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। इन लोगों से पुलिस ने हेरोइन के दो पैकेट जब्त किए हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 14 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
जम्मू-कश्मीर के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के SSP विजय कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बयान जारी किया है कि- 2 दिन की कड़ी मेहनत के बाद एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने भारतीय सेना की मदद से अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास 3 लोगों को गिरफ़्तार किया। हेरोइन के 2 पैकेट ज़ब्त किए हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में इसकी कीमत 14 करोड़ रुपये है ।
कुमार ने बयान में आगे कहा, ” इनके गैजेट की जांच से स्पष्ट है कि पाकिस्तान की तरफ से सप्लाई की गई है। पाकिस्तान से किन लोगों ने सप्लाई की है उनकी डिटेल हमारे पास है। नार्को टेररिज्म मॉड्यूल को अभी नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता।” बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इससे पहले भी अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी करते कई लोग पकड़े जा चुके हैं।