अजब-गजब
अक्टूबर में खुला जाएगा दुबई में बना दुनिया का पहला ‘बॉलीवुड’ पार्क
दुबई शहर में ऐसी कोई चीज नहीं है जो अद्भुत ना हो, अब देखिए दुबई में भी बॉलीवुड प्रेमियों के लिए एक पार्क बनाया दिया जहां उन्हें अपने फेवरेट स्टार्स से मिलने का मौका दिया जाएगा।
बॉलीवुड पर बनने वाला यह पहला थीम पार्क ‘बॉलीवुड पार्क्स दुबई’ अक्टूबर में खुलने जा रहा है। इसमें ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ और ‘डॉन’ जैसी हिंदी फिल्मों से प्रेरित सिनेमा, रोमांचक आकर्षणों को दर्शाया जाएगा।
संयुक्त अरब अमीरात में दुबई-आबू धाबी सीमा से पहले दुबई के मध्य से आधे घंटे की दूरी पर 17 लाख वर्ग फुट में फैला ‘बॉलीवुड पार्क्स’ 2.6-2.7 अरब डॉलर की ‘दुबई पार्क्स एंड रिजॉर्ट्स’ परियोजना का हिस्सा है।
थीम पार्क से जुड़ी टीम को भरोसा है कि बॉलीवुड के प्रशंसक तो इसका मजा उठाने आएंगे ही, साथ ही इस पार्क में आने के बाद अन्य लोग भी बॉलीवुड के प्रशंसक बन जाएंगे।
‘लगान’, ‘शोले’ और ‘दबंग’ के इर्द-गिर्द मनोरंजन के विकल्प देता ‘रस्टिक रेवाइन्स’, ‘बॉलीवुड फिल्म स्टूडियोज फीचरिंग हॉल ऑफ हीरोज’ जिसमें यहां आने वाले लोग किसी हिंदी फिल्म के निर्माण के दौरान के पीछे के दृश्यों का मजा उठा सकते हैं।