
लखनऊ (दस्तक ब्यूरो) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के तहत 1153 करोड़ रुपये की लागत की स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत की। लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 1०78 करोड़ रुपये की योजनाओं के शिलान्यास तथा 75 करोड़ रुपये की लागत के स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण के लोकार्पण के बाद अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार के सीमित कार्यकाल में जनता की तकलीफों और परेशानियों को दूर करने वाले इस विभाग ने उल्लेखनीय प्रगति की है। इस अवसर पर उन्होंने 27 स्वास्थ्यकर्मियों को मोबाइल फोन वितरण कर 1. 44 लाख आशा-बहुओं एएनएम तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को मोबाइल फोन दिए जाने की योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी प्रदेश और देश के विकास का पैमाना है। इसके दृष्टिगत प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के लिए एमबीबीएस की 5०० सीटों का इजाफा किया गया है। यादव ने कहा कि राज्य में अस्पतालों में व्यवस्थाएं बेहतर हुई हैं। दवाई व चिकित्सकों की उपलब्धता बढ़ी है।