राष्ट्रीयलखनऊ

अखिलेश सरकार की छवि अब प्राइवेट पीआर एजेंसी के हवाले

akhilesh_1लखनऊ। उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने अब अपनी छवि निखारने का जिम्मा प्राइवेट पीआर एजेंसी को सौपने का मन बनाया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां सम्पन्न हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव का अनुमोदन भी कर दिया गया। मंत्रिमंडल ने आज कई और भी महत्वपूर्ण निर्णय लिये। सूबे के मुख्य सचिव आलोक रंजन और प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि प्रदेश सरकार ने निजी क्षेत्र की पब्लिक रिलेशन (पीआर) कंपनी से अनुबंध करने का निर्णय लिया है। यह कंपनी सूचना विभाग के साथ मिलकर सरकार के कामों का जनता के बीच बेहतर तरीके से पहुंचाने का काम करेगी। दरअसल सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव काफी समय से सरकार की छवि को निखारने की कवायद में लगे हैं। वैसे यह कार्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का है। इसके लिये सरकार ने कई बार विभाग के आलाधिकारियों का फेरबदल भी किया लेकिन कोई अच्छा परिणाम न मिलने से माना जा रहा है कि सरकार ने अब निजी क्षेत्र पीआर कंपनी से अनुबंध कर सरकार के काम को जनता के बीच बेहतर ढंग से पहुंचाने को लेकर प्रयासरत है। इसका खाका पहले से ही तैयार था, जिसे आज कैबिनेट बैठक में पास कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button