NCP के मंत्रियों और शिंदे गुट के नेताओं के बीच विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही BJP: रोहित पवार
मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक रोहित पवार (Rohit Pawar) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) निशाना साधा है। उन्होंने आरोप किया है कि भाजपा शिंदे गुट में शामिल हुए नेताओं और एनसीपी के मंत्रियों के बीच विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही है। उनका कहना है कि भाजपा द्वारा पैदा किए गए झगड़े में एनसीपी और उनका परिवार हताहत हुआ है।
रोहित पवार ने कहा, “एनसीपी प्रमुख शरद पवार का मानना है कि भाजपा ने परिवार और पार्टी को तोड़ दिया। अगर भाजपा सबके प्रति जवाबदेह है तो मुख्य निशाना भी भाजपा ही होगी।”शरद पवार के पोते ने कहा, “वह (भाजपा) हमेशा उद्धव ठाकरे और शिंदे गुट के बीच झगड़ा पैदा करने की कोशिश करेगी। भाजपा समय बर्बाद करने के लिए एनसीपी के मंत्रियों और शिंदे गुट में शामिल हुए लोगों के बीच विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही है। इन सब में मुख्य लक्ष्य बीजेपी किनारे हो जाती है।”
उल्लेखनीय है कि 2 जुलाई को एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने पार्टी में विभाजन का नेतृत्व करते हुए सत्तारूढ़ सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। अजित पवार के अलावा छगन भुजबल और हसन मुशरिफ समेत राकांपा के आठ अन्य विधायकों ने भी शिंदे सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। वहीं, 14 जुलाई को महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार हुआ। नए उपमुख्यमंत्री अजित पवार को वित्त और योजना मंत्रालय सौंपा गया। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने कृषि, राहत और पुनर्वास सहित तीन विभाग एनसीपी को सौंपे। जबकि, जबकि देवेंद्र फड़नवीस की भाजपा को वित्त, सहयोग, चिकित्सा शिक्षा, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, खेल और महिला एवं बाल कल्याण विभाग छोड़ना पड़ा।