अखिल भारतीय नेशनल स्टाइल कबड्डी के सेमीफाइनल में पहुंचा हरियाणा
अखिल भारतीय नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा ने जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
सोनीपत। हरियाणा ने अखिल भारतीय नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता में दिल्ली और उत्तर प्रदेश (उप्र) पर धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को एक करोड़, जबकि उपविजेता को 50 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
राई स्पोट्र्स स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे दिन हरियाणा ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के साथ मैच खेले, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपने कौशल का जबर्दस्त प्रदर्शन किया। कप्तान अनूप कुमार की अगुआई वाली हरियाणा की टीम का दूसरा मुकाबला दिल्ली के साथ हुआ। इसमें हरियाणा ने दिल्ली को 46-19 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में हरियाणा ने उप्र पर 40-17 से धमाकेदार जीत हासिल की।
शुक्रवार को हुए अन्य मुकाबलों में ओएनजीसी ने उत्तराखंड को 49-29 से हराया। दूसरे मुकाबले में सर्विसेज ने तमिलनाडु को 35-25 से मात दी। तीसरा मुकाबला एयर इंडिया व राजस्थान के बीच हुआ। इस मुकाबले में एयर इंडिया ने 49-41 से जीत दर्ज की। उत्तराखंड ने राजस्थान को 47-28 से, ओएनजीसी ने रेलवे को 29-27 से और दिल्ली ने भारतीय पेट्रोलियम (बीपीसीएल) को 38-33 से हराया।