स्पोर्ट्स

पूर्व श्रीलंकाई प्लेयर दिलहारा लोकुहेटिगे पर लगा 8 वर्ष का प्रतिबंध

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी ने पूर्व श्रीलंकाई प्लेयर दिलहारा लोकुहेटिगे पर 8 वर्ष के लिये क्रिकेट से बैन लगा दिया है. भ्रष्टाचार निरोधक न्यायाधिकरण ने लोकुहेटिगे को आईसीसी के भ्रष्टाचार-निरोधी संहिता के उल्लंघन का दोषी माना है.

3 अप्रैल 2019 को बैन किये गये दिलहारा लोकुहेटिगे को उस टाइम अस्थायी रूप से निलंबित किया था, लेकिन अब वो किसी भी प्रकार से प्रोफेशनल क्रिकेट का हिस्सा अगले 8 वर्ष तक नहीं होंगे.

इस बारे में पहले की पुष्टि के अनुसार लिखित और मौखिक तर्क की पूर्ण सुनवाई और प्रस्तुतियों के बाद ट्रिब्यूनल ने कई अनुच्छेदों के अनुसार दोषी पाया है.

कहा जाता है कि टी10 लीग से लेकर टी20 लीग तक में उन्होंने प्लेयर्स को अपने झांसे में फांसने का काम किया. वही टी10 लीग में प्रतिभागियों के लिए इसीबी एंटी करप्शन कोड के तीन मामलों को भंग करने के साथ अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ओर से भी दिलहारा लोकुहेटिगे ईसीसी द्वारा आरोपित घोषित है. इस मामले में उन पर कार्यवाही जारी है.

आईसीसी के अधिकारी एलेक्स मार्शल के अनुसार इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करने के बाद, दिलहारा ने कई भ्रष्टाचार-विरोधी शिक्षा सत्रों में हिस्सा लिया था और वो जानते थे कि उनका ये एक्शन आईसीसी के नियमों का उल्लंघन है.

ऐसे में भ्रष्टाचार में शामिल होने पर विचार के लिए एक निवारक के रूप में काम होना चाहिए. वैसे जिम्बाब्वे की टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक पर हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने 8 साल का प्रतिबंध लगाया गया है.

ये भी पढ़े : जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक पर आईसीसी ने लगाया 8 वर्ष का प्रतिबंध

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button