स्पोर्ट्स

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक पर आईसीसी ने लगाया 8 वर्ष का प्रतिबंध

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी द्वारा जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक पर भ्रष्टाचार के चलते 8 वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है. आईसीसी के अनुसार, शुरुआत में तो स्ट्रीक ने भ्रष्टाचार में शामिल होने से इंकार कर दिया.

फिर उन्होंने सितंबर 2017 से 15 महीने के दौरान अलग-अलग क्रिकेट टूर्नामेंट में आईसीसी के एंटी करप्शन कोड के पांच नियमों के उल्लंघन की बात को स्वीकार कर लिया.

इसमें बांग्लादेश प्रीमियर लीग, अफगानिस्तान प्रीमियर लीग, 2018 में जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुई ट्राई सीरीज, इसी वर्ष अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच हुई द्विपक्षीय सीरीज और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट भी हैं.

स्ट्रीक 2018 आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के गेंदबाजी कोच नियुक्त हुए थे. आईपीएल की तुलना में, अन्य सभी टूर्नामेंट, जिसमें स्ट्रीक भ्रष्टाचार में दोषी मिले है वो छोटे हैं और उनका दायरा सीमित है.

इस बारे में आईसीसी का बोलना कि हीथ एक बुकी मिस्टर एक्स (जिसका नाम आईसीसी ने बताया नहीं है) के साथ सट्टेबाजी में था. हीथ ने न केवल इस मिस्टर एक्स को गोपनीय जानकारी दी, बल्कि चार प्लेयर्स, जिसमे एक टीम का कप्तान भी है, उससे मुलाकात कराई. फिलहाल, इन नामों पर सस्पेंस बना है लेकिन ये साफ़ हो गया है कि इस खेल के अन्दर बहुत कुछ काला है.

वैसे दो दशक पहले बड़े मैच फिक्सिंग रैकेट के बाद से ही क्रिकेट में मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार के कई सारे मामले निकले थे. हालांकि टी20 फॉर्मेट में. टी20 टूर्नामेंट में अलग-अलग देशों के प्लेयर होते हैं. ऐसे में प्रशासकों के लिये ऐसे लोगों पर निगाह रखने मुश्किल होता है.

वैसे आईसीसी के साथ दूसरे क्रिकेट बोर्ड भी सट्टेबाजी, फिक्सिंग पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन क्रिकेट में सट्टेबाजे नयी नहीं है.

स्ट्रीक जिम्बाब्वे के बड़े प्लेयर माने जाते हैं. वैसे स्ट्रीक को क्रिकेट से रिटायरमेंट लिये हुए लम्बा टाइम हो चुका है लेकिन वो जिम्बाब्वे के बड़े प्लेयर्स में शामिल होते है और रिटायरमेंट के बाद भी ठीक-ठाक पैसा कमाते थे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button