टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

लखनऊ में होगा राज्य की चुनिंदा 12 महिला हॉकी टीमों का जमावड़ा

लखनऊ। हाल ही में हुई इंडो-फ्रेंच महिला हॉकी टेस्ट सीरीज के सफल आयोजन के बाद नवाबों के शहर लखनऊ में कल (छह मार्च) से राज्य की चुनिंदा 12 महिला हॉकी टीमों का जमावड़ा होगा। यह टीमें शान्ति फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में आगामी छह मार्च से दस मार्च तक होनेे वाली तृतीय राज्य सीनियर प्राइजमनी महिला हॉकी चैंपियनशिप में खिताब और प्राइजमनी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। पांच दिवसीय इस चैंपियनशिप के मुकाबले गोमतीनगर विजयंतखंड स्थित पद्मश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।
तृतीय राज्य सीनियर प्राइजमनी महिला हॉकी चैंपियनशिप 6 मार्च से 
इस संबंध में आयोजित एक प्रेस वार्ता में शान्ति फाउंडेशन के चीफ ट्रस्टी तन्मय प्रदीप ने बताया कि चैंपियनशिप में इस बार 12 टीमें हिस्सा ले रही है जबकि 2016 में पहले संस्करण में आठ और 2017 में दूसरे संस्करण में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि इस बार प्राइज़मनी के साथ विजेता तथा दो उपविजेता टीम के कोच को भी नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
फाउंडेशन की तकनीकी सलाहकार निशा मिश्रा और ललिता प्रदीप (उपाध्यक्ष, यूपी हॉकी) ने बताया कि चैंपियनशिप में विजेता टीम को एक लाख, उपविजेता को 50 हजार और तीसरे स्थान पर रही टीम को 25 हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
शान्ति फाउंडेशन के तत्वावधान में पद्मश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में होगा आयोजन
वहीं प्लेयर ऑफ द चैंपियनशिप, बेस्ट स्कोरर, बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट फारवर्ड और बेस्ट गोलकीपर प्रत्येक को पांच-पांच हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस बार एक नई श्रेणी में विजेता टीम के कोच को 10 हजार, उपविजेता टीम के कोच को आठ हजार और तीसरे स्थान पर रही टीम के कोच को पांच हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
समाजसेविका श्वेता सिंह ने बताया कि शान्ति फाउंडेशन ने सीमित संसाधनों में पूरे वर्ष हॉकी के लगभग सभी आयोजनों में अपना सहयोग करने का प्रयास किया है। यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज इस मिशन में बहुत सारे लोग जुड़ गए है। आज प्रेस वार्ता में इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी महेंद्र सिंह बोरा व अन्य भी मौजूद थे।
12 टीमें लेंगी हिस्सा, इस बार प्रथम तीन टीमों के कोच को भी मिलेगा नगद पुरस्कार
चैंपियनशिप में भाग ले रही 12 टीमों को चार पूलों में बांटा गया है। 
पूल एः एनसीआर प्रयागराज, गोरखपुर, बलिया,
पूल बीः एसएसबी, साई लखनऊ, गाजियाबाद
पूल सीः लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल, मेरठ, प्रयागराज,
पूल डीः एनईआर, वाराणसी, रायबरेली
पहले दिन (6 मार्च) के मैचों का कार्यक्रमः-
1. एनईआर बनाम वाराणसी (पूल डी): सुबह आठ बजे
2. एसएसबी बनाम साई लखनऊ (पूल बी): सुबह 9ः30 बजे
3. लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल बनाम मेरठ (पूल सी): दोपहर 2ः00 बजे
4. एनसीआर इलाहाबाद बनाम गोरखपुर (पूल ए): शाम 3ः30 बजे
2017 में हुए पिछले संस्करण की विजेताः एनसीआर प्रयागराज, उपविजेताः लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल
इस वर्ष तृतीय राज्य सीनियर प्राइजमनी महिला हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन में निम्न संस्थाओं का सहयोग मिला हैः-
1. संजीव बंसल चैरेटिबल ट्रस्ट, 2. आर्यकुल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, 3. डेल्टा, 4. एसकेडी अकादमी, 5. क्वालिटी मुम्बई, 6. शौर्यादित्य सोल्यूशन, 7. लखनऊ गजेल, 8. कोकाकोला, 9. क्रांति फूड्स, 10. ध्यान फाउंडेशन, 11. सरल केयर फाउंडेशन, 12. डिजीवे ई मीडिया सोल्यूशन, 13. परकशन म्यूजिक, 14. क्रांति फूड्स 15. क्रीड़ा भारती, 16. कैनविज इंडस्ट्रीज, 17. इनवाइसेज, 18. इम्पावर उत्तर प्रदेश, 19. सीडब्लूई ड्रीम डेयर पैशन, 20. स्टार पेज थ्री, 21. ड्रीम मैंगोज।

Related Articles

Back to top button