टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

अगर गठबंधन करना पड़ा तो लालू-नीतीश के साथ जाऊंगी: ममता

momota_146364004572_650x425_051916121842जनता द्वारा मिले जबरदस्त बहुमत के बाद ममता ने इस जीत को जनता की जीत बताते हुए कहा कि जनता की खुशी ही हमारी खुशी है. ममता ने कहा कि उन्हें चुनावों के दौरान सबसे कम महत्व दिया गया था. पढ़ें ममता की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 18 बड़ी बातें.

1. आम लोगों की खुशी ही मेरी खुशी है. ये मेरी नहीं आम जनता की जीत है.
2. जनता ने विरोधियों को हराया.
3. हमने अकेले लड़कर सबको हराया.
4. विरोधियों के आरोपों को जनता ने नकार दिया है.
5. पिछले दो साल से हमारे खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
6. जीत हमारे अच्‍छे काम का नतीजा है.
7. मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई.
8. मेरे खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश की गई.

9. आज मैं अपने ऊपर लगवाए गए सारे आरोपों को भूलना चाहती हूं.
10. राजनीति में एक लक्ष्‍मण रेखा होनी चाहिए, ताकि एक दूसरे का सम्‍मान हो.
11. हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं.
12. विकास ही हमारा एकमात्र मुद्दा है.
13. बीजेपी के सकारात्‍मक रुख का समर्थन करेंगे.
14. हमारे भीतर भी कुछ कमियां हैं, जिसे हम दूर करेंगे.
15. हम शांति चाहते हैं.
16. मोदी की सबसे बड़ी यूएसपी हैं राहुल गांधी.
17. अगर गठबंधन की जरूरत पड़ी तो लालू-नीतीश के साथ करेंगे.
18. कांग्रेस सीपीएम के साथ रहेगी तो हम कांग्रेस के साथ नहीं रहेंगे.

Related Articles

Back to top button