

उन्होंने कहा, ‘‘अगर भाजपा साल 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सरकार बनाती है तो आजम खान को जेल भेजा जाएगा.’ सोम ने दावा किया, ‘‘मुसलमानों के तुष्टीकरण की नीति के कारण उप्र में समाजवादी पार्टी के शासन में 400 सांप्रदायिक दंगे हुए हैं.’ वह यहां आगामी 29 अक्तूबर को होने वाले पंचायत चुनाव में एक जिला पंचायत सदस्य के समर्थन के लिए पहुंचे थे.
मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी सोम भाजपा के उन नेताओं में शामिल थे जिन्हें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने विवादित बयान को लेकर बीते 18 अक्तूबर को ‘तलब किया था’ तथा ऐसे बयान देने को लेकर आगाह किया था जिससे मोदी सरकार का सकारात्मक एजेंडा प्रभावित होता है.