ज्ञान भंडार

अगर स्मार्टफोन पर करेंगे ये छोटी सी गलती तो होगा ये बड़ा नुकसान

स्मार्टफोन का इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जब उपयोग ज्यादा होगा तो चीज़ो के ख़राब होने की भी खबरे ज्यादा सुनने को मिलेगी. क्या कुछ ऐसा हो सकता है कि आपका स्मार्टफोन कम ख़राब हो या आप किस तरह अपने स्मार्टफोन को नुकसान होने से बचा सकते है. वैसे तो अपने स्मार्टफोन के रख रखाव के संबंध में काफी लेख पढ़े होंगे. लेकिन हम आपको कुछ छोटी-छोटी चीज़ो को ना करने के फायदे बताने वाले है. 

अभी-अभी: राहुल गांधी के ट्विटर को दो नेताओं ने किया अनफॉलो इस पर मचा हड़कंप

अगर स्मार्टफोन पर करेंगे ये छोटी सी गलती तो होगा ये बड़ा नुकसान -स्मार्टफोन को डेशबोर्ड पर रखने से बचे, ऐसा करने पर स्मार्टफोन बैटरी क्षमता पर असर पड़ता है. 

-नकली चार्जर से ना करे चार्ज. इसके दो नुकसान है, पहला तो स्मार्टफोन धीरे-धीरे चार्ज होगा. लम्बे समय तक उपयोग में लेने के कारण बैटरी जल्द ही ख़राब हो सकती है.

अभी-अभी: मायावती ने भाजपा पर लगाया फिर नया आरोप

-रात भर चार्ज पर फ़ोन को लगे ना रहने दे. ऐसा करने पर फ़ोन की बैटरी फुल हो जाने के कारण अपनी क्षमता में कमी करेगी. इसके अलावा स्मार्टफोन के प्रोसेसर ख़राब होने के चांस भी बाद जाते है. 

-थर्ड पार्टी एप्प को करे नज़ारे अंदाज, जिसके चलते एप्प और साइड के लोडिंग की वजह से स्मार्टफोन में वाइरस आने का खतरा बड़ जाता है. 

 

Related Articles

Back to top button