ज्ञान भंडार

ये पीले फूल बदल सकते है आपकी किस्मत, दूर होंगे कुंडली के दोष

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुंडली में गुरुदोष होने से बहुत सारी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी अपनी कुंडली के गुरुदोष से परेशान हो गए है तो वास्तु के इन आसान उपायों की मदद से आप अपनी कुंडली से गुरुदोष को दूर कर सकते है।

# कुंडली से गुरुदोष को हटाने के लिए गुरुवार के दिन कांसा, चीनी, हल्दी, सफ़ेद सरसो, पीले कपडे, घी, चने की दाल, पीले फूल, पीले फल, सोना और साथ में बृहस्पति यंत्र को किसी पंडित को दान में दे। ऐसा करने से गुरुदोष से मुक्ति मिलती है।

# आप भी गुरूवार के दिन सोने या चांदी के पतरे पर बृहस्पति यंत्र बनवा कर अपने घर के मंदिर में इसकी स्थापना करे। और नियमित रूप से पुरे विधि विधान से इसकी पूजा करे।

# गुरूवार से सात गुरूवार तक किसी काले घोड़े को चने की दाल खिलाये।

# गुरूवार के दिन विष्णुजी की पूजा करे और विष्णुजी के सहस्त्रनाम का पाठ करे।

# इस दिन किसी साधू या महात्मा को पीले रंग के वस्त्र उपहार में देना अच्छा होता है।

# हर गुरुवार को बृहस्पति देव को पीले कनेर के फूल अर्पित करे। ऐसा करने से भी कुंडली से गुरुदोष दूर हो जाता है।

Related Articles

Back to top button