अगले दो साल में मां बन चाहती हूं ;करीना
मैं एक स्टार-एक्टर बनना चाहती थी, फिर शादी करना चाहती थी, अपना घर लेना चाहती थी। आगे मैं मां बनना चाहती हूं और एक्टिंग जारी रखना चाहती हूं। लगातार कई फ्लॉप के बाद करीना कपूर खान खारिज मानी जा रही थीं कि ‘सिंघम रिटर्न्स’ और ‘बजरंगी भाईजान’ की सफलता ने उन्हें नई उड़ान दे दी। आगे वे “उड़ता पंजाब’ और “की एंड का’ जैसी अनूठी फिल्मों में स्ट्रॉन्ग किरदारों में दिखने वाली हैं। सुभाष के झा से बातचीत में उन्होंने ये भी बताया कि दो साल बाद वे मां बनेंगी।बात घिसी-पिटी है लेकिन कोई रोल छोटा या बड़ा नहीं होता। एक्टर्स होते हैं। मैंने ये फिल्म सलमान और निर्देशक कबीर खान के लिए की। इसलिए की क्योंकि ये ईद पर रिलीज होनी थी। मेरे लिए यही बड़ी बात है कि मुझे फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला। हां मैं फिल्म में ज्यादा नहीं हूं, छोटे स्कर्ट पहनकर पेड़ों के आस-पास नाच नहीं रही हूं। क्योंकि अब ये सब मुझे बोर करता है।आपका करियर नए चरण में प्रवेश कर रहा है?हां, बिलकुल। अब मैं परफॉर्मेंस-आधारित रोल करने वाली हूं। अगले दो सालों में मैं ज्यादा परफॉर्मेंस-आधारित सिनेमा करने वाली हूं। अभिषेक चौबे की “उड़ता पंजाब’ और आर. बाल्की की अगली फिल्म में आप मुझे मैंने सैफ को कहा है कि रोज अब मैं कम से कम चार घंटे अकेले रहूंगी। मैं खुद को कैद कर लूंगी और बाल्की के रचे किरदार में घुस जाऊंगी। हाल ही में इतना चुनौती वाला किरदार मैंने नहीं किया है।चमेली’ और ‘जब वी मेट’ के बाद इस फिल्म का रोल मेरे दिल से सबसे करीब है। उफ्फ, क्या फिल्म है, क्या कहानी है! मैंने अभिषेक चौबे को तुरंत हां कर दी थी। अब मैं नए टैलेंटेड निर्देशकों के साथ काम करने को तैयार हूं। मुझे लग रहा है मेरा स्क्रिप्ट चुनने का सेंस बेहतर हो रहा है।अब करिश्मा फिर सिंगल हैं क्या आप उनका ज्यादा ख़याल रखती हैं?बिलकुल। मुझसे ज्यादा सैफ उनका ख़याल रखते हैं। वो लोलो से बहुत स्नेह करते हैं। वो बड़ी शानदार इंसान हैं, बहुत रिजर्वसी हैं। कहती हैं, मैं धौंस जमाती हूं। वो नरम और प्यार से बात करने वाली हैं। एक छोटे मेमने जैसी। मुझसे बस दो बिल्डिंग दूर रहती हैं और मैं लगातार उनसे संपर्क में हूं।लोगों ने कहा था सैफ से आपकी शादी छह महीने से ज्यादा न चलेगी..(हंसती हैं) हम तीन साल से शादीशुदा हैं। शादी के बाद मैच्योर बनी हूं। परिवार के प्रति ज्यादा जिम्मेदार हुई हूं। सैफ मुझे आजाद भी रहने देते हैं। चाहे मैं आइटम नंबर करना चाहूं या दोस्तों के साथ हॉलिडे पर जाना चाहूं.. वो सहमत होते हैं। कहते हैं मुझे जो भी पसंद है करना चाहिए। मैं बाल्की की फिल्म के बाद अपनी दोस्तों के साथ बार्सेलोना जाना चाहती हूं।सारा के। क्योंकि वो अब बड़ी हो गई है। हम बहुत सी गर्ली बातें करती हैं। इन दोनों ही बच्चों की परवरिश अच्छेसे हुई है। पूरा श्रेय उनकी मां (अमृता सिंह) को जाता है।अभी नहीं। अभी मैं तैयार नहीं हूं। और आप मुझे जानते हैं जब तक मैं तैयार नहीं हूं मैं कुछ नहीं करूंगी। अब से दो साल बाद मैं मां बन जाऊंगी। महिलाओं के 40 की उम्र में भी बच्चे होते हैं। मुझे बहुत आगे जाना है। मेरे खुद के बच्चे जरूर होंगे। मैंने जो भी चाहा है किया है।