राज्य
अच्छी ड्रेस नहीं मिली तो खड़ी कर दी खुद की कंपनी, US के लोगों को देती हैं जॉब
ट्रेंटन (न्यूजर्सी): सुचि रमेश, अमेरिका की अपैरल इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम है। पर भारतीय मूल की सुचि इस फील्ड से नहीं हैं, बस एक चुनौती ने उन्हें इस इंडस्ट्री में आने के लिए प्रेरित किया। करीब एक दशक पहले वो भारत से अमेरिका आई थीं। वो टेक इंडस्ट्री में काम करना चाहती थीं। पर इसके साथ ही कुछ नया बनाने का ख्वाब भी बचपन से उन्होंने मन में संजो रखा था। खैर उन्होंने टेक फर्म के साथ अपना सफर शुरू किया। उन्हें सबसे ज्यादा हताशा तब हुई जब उन्हें उनके फिगर के मुताबिक फिट होने वाली ड्रेसेस नहीं मिली। टेक इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया…
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप
– सुचि बताती हैं, ‘मुझे एक दिन में कई क्लाइंट्स से मीटिंग करनी होती थी, इसलिए प्रेजेंटबेल दिखना जरूरी था। पर बड़े से बड़े और चर्चित स्टोर के शेल्फ में खोजबीन के बाद भी मुझे मन मुताबिक ड्रेस नहीं ही मिलीं। मुझे लगा अगर ये समस्या मुझे हो रही है तो मुझ जैसी कई महिलाओं और पुरुषों को भी होती होगी।’
– बस इसी चुनौती को उन्होंने स्वीकार किया और टेक इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। 2015 में उन्होंने न्यूजर्सी सुचि इंक नाम से अपैरल फर्म शुरू कर दी। उन्हें यह भी उम्मीद थी कि इस पहल से अमेरिका में दम तोड़ रही अपैरल इंडस्ट्री को ऊर्जा मिल सकेगी।
– अमेरिकी अपैरल एंड फुटवेयर एसोसिएशन के मुताबिक 97%कपड़े और 98% जूते विदेश में बन रहे हैं।
सिर्फ अमेरिकी नागरिकों को ही देती हैं जॉब
– सुचि के मुताबिक ट्रेंड बदल रहा है। भारत,चीन और बांग्लादेश रिटेल की बढ़ रही मांग को पूरी तरह हैंडल नहीं कर पा रहे हैं। और यदि आधी दुनिया में ही आपकी सप्लाई चेन है तो मार्केट में आपकी स्पीड अपने आप ही घट जाती है। पूरी दुनिया की जरूरतों से मैच करना मुश्किल हो जाता है।
ये भी पढ़ें: दीपिका के घर गुंजी बच्चे की किलकारियां, दिया बेटे को जन्म
– अपनी इस पहल से सुचि उन विदेशियों के लिए भी चुनौती पेश कर रही हैं जो अमेरिकियों से नौकरियां हथिया रहे हैं। वो अपनी फर्म में सिर्फ अमेरिकी नागरिकों को ही जॉब देती हैं। उनके स्टाफ में 80 फीसदी वर्कर महिलाएं हैं।
– इस साल वो 40 लोगों की भर्तियां करने जा रही हैं। इसमें भी बड़ी भागीदारी महिलाओं की ही रहेगी।
– सुचि बताती हैं सुचि इंक गर्व के साथ ‘मेड इन अमेरिका’ के नारे को बुलंद कर रही है। उनकी फर्म अमेरिकी रिटेलर्स को युवाओं की फैशनेबल ड्रेस मुहैया कराती है। साथ ही होटल, फैक्ट्री और केसिनो के लिए तय यूनिफॉर्म भी तैयार करके देती है।
विदेश से भी मिल रहे हैं ऑर्डर
– सुचि के क्लाइंट फ्रेंक ब्रूनो बताते हैं ‘वो अमेरिका में बनी देश के प्रतिनिधित्व वाली ब्लू कॉलर शर्ट् डिजाइन करवाना चाहते थे, उनकी स्टार्टअप सफल है और सुचि को वो खासा बिजनेस दे रहे हैं।
– ब्रूनो कहते हैं मुझे खुशी है कि भारतीय और एजुकेटेड महिला द्वारा चलाई जा रही फर्म में हमारी शर्ट बन रही हैं। अब उन्हें स्कॉटलैंड से भी ऑर्डर मिल रहे हैं।