अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं को सामूहिक रुप से योगाभ्यास कराया
धार : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर स्थानीय भाजपा कार्यालय पर सभी कार्यकर्ताओं को अध्यात्म एवं योग गुरु आर्ट आफ लिविंग केन्द्र के योग शिक्षक विनोद चौहान ने सामूहिक रुप से योगाभ्यास कराया । जिसमें मुख्य रुप से विधायक श्रीमती नीना वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव, जिला महामंत्री सन्नी रिन, नगर मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर व नितेश अग्रवाल , वरिष्ठ नेता डॉ. विजयवर्गीय, नरेश राजपुरोहित, जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा मुख्य रूप से शामिल हुए।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि आज योग दिवस के अवसर पर हम सभी ने योग करके यह संदेश दिया है कि योग करे निरोग रहे स्वस्थ रहे। सभी अपनी दिनचर्या में सुधार करें क्योंकि स्वस्थ रहने का एकमात्र उपाय है योग। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग को प्रोत्साहित करने एवं प्रचारित करने का काम किया है आज योग के माध्यम से भारत का डंका संपूर्ण विश्व में बजाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान से संभव हुआ है। साथ ही विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
योग कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुसुम सोलंकी,युवा मोर्चा जिला महामंत्री अंकित भावसार, भाजपा नगर महामंत्री पुरुषोत्तम चौहान दीपक पवार पार्षद मनीष प्रधान, हुकुम लश्करी, मुन्ना लाल राठौड़, पूर्व पार्षद छगन परमार, देवेन्द्र रावल, नगर उपाध्यक्ष राॅकी आहूजा, कुंदन भूरिया, महेश बोडाने, अंकित जैन, करण पटेल, मनीष मकवाना, सीमा पाल, मीना दुबे, प्रद्युम्न पाठक, सन्नी होंडा,गौरव जाट, लक्ष्मण पटेल, विजय बारिया, शांतिलाल शर्मा, योगेश देवडा, गौरव जाट, वरदान तिवारी आदि सम्मिलित हुए । कार्यक्रम का संचालन भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री अनिल गहलोत आभार कुशाभाऊ ठाकरे मंडल अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने माना। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।