कानपुर: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर से कानपुर-बांद्रा टर्मिनल ट्रेन का संचालन शुरू हो गया। इसे स्थानीय सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने हरी झंडी दिखाकर कानपुर सेंट्रल से रवाना किया। इस दौरान उन्होंने रेल बजट में किराया बढ़ने के संकेत भी दिए। साथ ही अपना तर्क भी दिया। उन्होंने कहा कि अच्छी सुविधा के लिए ट्रेन का किराया बढ़ना जरूरी है। इस मौके पर डॉ. जोशी ने कहा कि ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग अक्सर उठती है, लेकिन किराया बढ़ाने की बात नहीं की जाती। ट्रेन अच्छी चलेगी तो कुछ किराया भी बढ़ेगा। उसके लिए सबको थोड़ी तैयारी रखनी चाहिए। हालांकि इस दौरान डॉ. जोशी ने रेल मंत्रालय के साथ केंद्र सरकार को ये भी नसीहत दे डाली कि किराया इतना भी ना बढ़े कि पांच साल तक आप चुप रहें और चुनाव खत्म हुआ, तो किराया बेतहाशा बढ़ा दें। ये भी ठीक नहीं। धीरे-धीरे सुविधा के हिसाब से अगर किराया बढ़े तो लोगो को कठिनाई नहीं होती।हालांकि डॉ. जोशी ने यह भी कहा कि केवल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने से काम नहीं चलता। उसमें साफ-सफाई, पीने का पानी और सुरक्षा का ध्यान देना होगा। डॉ. जोशी ने ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर महिलाओं की सुरक्षा पर सख्त लहजे में कहा कि महिलाओं के कोच के पास चाक-चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए।