अजब-गजब
अजय देवगन की ‘बेटी’ के साथ जुड़ रहा है इस कॉमेडियन का कनेक्शन


जल्द ही कपिल शर्मा अपनी दूसरी फिल्म ‘फिरंग’ में नजर आएंगे। इसमें वो सिर्फ एक ही एक्ट्रेस इशिता दत्ता के साथ रोमांस करेंगे। इशिता वही हैं जिन्होंने फिल्म ‘दृश्यम’ में अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में कपिल हीरो के साथ-साथ में इसके को-प्रोड्यूसर भी हैं।
खुद सोनी चैनल भी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर सकता है। कपिल का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ फिलहाल सोनी चैनल पर ही टेलीकास्ट हो रहा है। फिल्म को राजीव डींगरा निर्देशित करेंगे। राजीव, कपिल के बपचन के दोस्त हैं, जो पहले पंजाबी फिल्म ‘लव पंजाब’ निर्देशित कर चुके हैं।
कपिल शर्मा ने बॉलीवुड में फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ से डेब्यू किया था जिसमें वो एकसाथ चार एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते हुए नजर आए थे।
सूत्रों के अनुसार ‘फिरंग’ की शूटिंग 25 नवंबर से शुरू हो सकती है। कपिल शर्मा की टीम इसलिए इन दिनों ‘द कपिल शर्मा शो’ के एडवांस एपिसोड शूट करने में जुटे हुए हैं ताकि फिल्म के चलते आगे कोई परेशानी ना हो।