अटक सकता है छत्तीसगढ़ के 2.5 लाख कर्मचारियों का वेतन
बिलासपुर: प्रदेश सरकार के कर्माचारियों को सातवें वेतनमान के मुताबिक जुलाई माह का वेतन मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार में सातवां वेतनमान लागू कर दिया है और जुलाई माह का वेतन, जो अगस्त में दिया जाना है, उसे लेकर संशय के बादल गहरा गए हैं।मिली जानकारी के मुताबिक नया वेतनमान देने के लिए अब तक साफ्टवेयर में नया वेतनमान अपडेट ही नहीं हुआ है। दरअसल साफ्टवेयर काम ही नहीं कर रहा है और इसमें अनेक खामियां भी हैं। साफ्टवेयर में महंगाई भत्ता शून्य बता रहा है, जबकि वर्तमान में 7 फीसदी के हिसाब से लाभ मिलना है। साफ्टवेयर नया है, जिसकी ट्रेनिंग भी नहीं दी गई है। लिपिक वेतनमान फीड करने को लेकर परेशान हैं।
इधर कर्मचारियों की चिंता वेतन को लेकर है। स्कूल खुलने के कारण जुलाई का महीना सबसे ज्यादा खर्च वाला होता है। शासकीय कर्मचारी वेतन की आस में हैं। जुलाई में 4 दिन शेष हैं, ऐसे में वेतन तय समय पर मिलने को लेकर आशंका है।