उत्तराखंडराज्य

दिव्यांग छात्रों के लिये विशिष्ट प्रकार की टिचर्स टेनिंग की आवश्यकता

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर

देहरादून(ईएमएस)। उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा ‘दिव्यांगों के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी’ विषय पर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2017 के अवसर पर एक कार्यक्रम तथा विचार मंथन सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईबी कोचगवे ने अपने संबोधन में उपस्थित प्रतिभागियों को दिव्यांगों के विशिष्ट गुणों को समझ कर उनके विकास पर विशेष बल दिया। यूसर्क के निदेश प्रो. दुर्गेश पंत ने यूसर्क द्वारा दिव्यांगों के लिये किये जा रहे प्रयासों के चर्चा करते हुये बताया कि दिव्यांगों पर विभिन्न शोध अध्ययनों तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के उपयोग से उनके विकास हेतु यूसर्क में एक अलग विभाग की स्थापना की गई है। मन्दबुद्धि व्यक्तियों के क्षेत्र में कार्य करने वाली विशेषज्ञ डॉ. मन्जू सिंघानियां ने दिव्यांग छात्रों के लिये विशिष्ट प्रकार की टिचर्स टेनिंग की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।

मनोवैज्ञानिक डॉ. ऊषा मिश्रा ने दिव्यांगों हेतु मनोवैज्ञानिक समाधान की चर्चा की। एनआईवीएच की विशेषज्ञ डॉ. गितिका माथुर ने दृष्टबाधिता युक्त बच्चों पर किये गये अध्ययन तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के द्वारा उनके अन्दर विशिष्ट गुणों के विकास की चर्चा सदन के सम्मुख रखी। बचचा इंस्टीटय़ूट की श्रीमती अंजली अग्रवाल ने बाधिर बच्चों के गुणों तथा उनके जीवन को सुलभ बनाने हेतु विज्ञान एवं तकनीकी के अनुप्रयोगों की जानकारी दी। एमकेपी महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. सरस्वती सिंह ने दिव्यांगों के मनोवैज्ञानिक आवश्यकताओं पर चर्चा की। वहीं श्रीमती प्रज्ञा भारद्धाज ने लर्निंग डिसएबलिटी पर अपना व्याख्यान प्रसतुत किया।

कार्यक्रम का संचालन यूसर्क की वैज्ञानिक श्रीमती अनुराधा नौटियाल ध्यानी ने किया। इस अवसर पर डॉ. दलजीत कौर, डॉ. सुधा अत्रेय, राष्ट्रीय चेतना केन्द्र के डॉ. वीएस चौधरी, डॉ. आयुष शर्मा, श्रीमती नायर, श्रीमती भरती पाण्डे, नन्ही दुनिया के प्रधानाचार्य श्री उनियाल, पंकज शाह, रिजवान अली, डॉ. रीमा पंत, डॉ. कला पंत, श्रीमती उमा भट्ट, यूसर्क के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. एसके खन्ना, यूसर्क की वैज्ञानिक डॉ. मन्जू सुन्दरियाल, डॉ. ओम प्रकाश नौटियाल, डॉ. राजेन्द्र सिंह राणा, आईएम धीवान, राजेन्द्र सिंह सजवाण, उमेश जोशी, ओम प्रकाश, राजदीप जंग, शिवानी पोखरियाल, हरीश मंमगाई, राजीव बहुगुणा, रमेश रावत सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button