अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे रहे हैं योगी, नीतीश, ममता, वसुंधरा समेत कई नेता
नई दिल्ली : अटल बिहारी वाजपेयी की हालत आज भी नाजुक बनी हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जल्द ही उनके स्वास्थ्य को लेकर बुलेटिन जारी कर सकता है। वह पिछले नौ सप्ताह से एम्स में भर्ती हैं। एम्स की ओर से बुधवार देर रात जारी बयान के मुताबिक, अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बीते 24 घंटों में और खराब हुई है। उनकी हालत नाजुक है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। गुरुवार को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी वाजपेयी (93) का हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे। नायडू सुबह 6.30 बजे एम्स पहुंचे जबकि अमित शाह सुबह 8.30 बजे एम्स पहुंचे। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा एम्स पहुंचे। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेतागण वाजपेयी के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक देखते हुए राजस्थान गौरव यात्रा का दूसरा चरण स्थगित कर दिया गया है। वहीं सीएम वसुंधरा राजे गुरूवार को विमान से दिल्ली रवाना हो रही है।
फारुख अब्दुल्ला भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे, वाजपेयी को देख फारूख अब्दुल्ला रो पड़े। वाजपेयी की हालत नाजुक है और उन्हें अभी लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया है। वहीँ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपनी जनआशीर्वाद यात्रा रोक कर दिल्ली जा रहे हैं। उन्होंने कहा है, ‘अटल जी अटलजी हैं उनका जैसा दूसरा कोई नही है।’ वाजपेयी ने जब विदिशा लोकसभा सीट छोड़ी थी तब शिवराज को विदिशा से लोकसभा चुनाव लड़ाया गया था। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे। वाजपेयी 11 जून से एम्स में भर्ती हैं और फिलहाल उनकी हालत नाजुक है। एम्स में इस समय हलचल तेज है। लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता अटल का हाल जानने के लिए एम्स में मौजूद हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल से दिल्ली पहुंच पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स जाएंगी। वाजपेयी मधुमेह के मरीज हैं और उनका बीते 11 जून से एम्स में इलाज चल रहा है। वाजपेयी का जन्म 1924 में हुआ था। उनका एम्स में डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में इलाज हो रहा है, जो एम्स के निदेशक भी हैं।