अदालत में दुष्कर्म के आरोपी बसपा सांसद अतुल राय ने किया सरेंडर
वाराणसी : बसपा सांसद व दुष्कर्म के आरोपी अतुल राय ने वाराणसी की एक अदालत में शनिवार को सरेंडर कर दिया। काेर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सांसद अतुल राय लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी लापता चल रहे थे। सुप्रीम कोर्ट में भी उन्होंने अंतरिम जमानत के लिए गुहार लगाई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया था। इसके बाद उन्हें आज सरेंडकर करना पड़ा। संसद में शपथ ग्रहण के दौरान भी सांसद अतुल राय नहीं गए थे। मिली जानकारी के अनुसार अतुल राय ने वाराणसी के जेएम प्रथम की अदालत में समर्पण कर दिया है। अतुल राय ने घोसी में चुनाव प्रचार नहीं किया था लेकिन एक बड़े अंतर से विजय मिली है। बीते मई में उनके खिलाफ वाराणसी की पूर्व छात्रा ने रेप का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। इसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। वे जमानत के लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक गए, लेकिन जमानत नहीं मिली। अतुल राय के खिलाफ लुक आउट नोटिस और देश भर के एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया था। अतुल राय के आत्मसमर्पण नहीं करने पर पुलिस ने उनकी संपत्तियों को अटैच करना प्रारंभ कर दिया था।