राष्ट्रीय

अद्भुत नजारा : जम्मू एयरपोर्ट पर जवानों के सम्मान में बजने लगीं तालियां

नई दिल्ली :  देश सेवा में तैनात भारतीय सैनिकों के लिए हर आम नागरिक में सम्मान होता है। इसकी एक मिसाल कल (8 अक्टूबर) को जम्मू एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में उस वक्त देखने को मिली, जब सेना की वर्दी में सीआरपीएफ के सैनिक चार्टर एयरक्राफ्ट से जम्मू से श्रीनगर के लिए रवाना हो रहे थे। ऐसे में वहां मौजूद आम लोगों ने खास अंदाज में उनके जज्बे को सलाम किया। सैनिकों के एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में दाखिल होते ही वहां मौजूद लोगों ने जोरदार तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। हर उम्र के लोग तालियां बजाकर उन्हें सलाम कर रहे थे। सभी लोगों ने खड़े होकर सैनिकों के लिए तालियां बजायी।

तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा एयरपोर्ट टर्मिलन का पूरा हॉल गूँज उठा। लोगों ने तब तक तालियां बजायीं, जब तक अंतिम सीआरपीएफ जवान टर्मिनल हाल से एयरक्राफ्टर के लिए नहीं चला गया। सीआरपीएफ की ओर से इसका एक वीडियो ट्विटर पर जारी किया करते हुए लोगों को इस कदम की सराहना की। कहा कि आम पब्लिक की ओर से देश के सेना की वर्दी के लिए सम्मान सैनिकों के अपनी मातृभाषा के प्रति प्यार और सम्मान को दर्शाता है। सीआरपीएफ ने देश और देश के लोगों की सुरक्षा की गारंटी देने की बात कही।

Related Articles

Back to top button