उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

मोदी के बाद मुलायम ने निर्वाचन आयोग पर बोला हमला

mulलखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भी निर्वाचन आयोग पर सीधा हमला बोलते हुए गुरुवार को कहा कि निर्वाचन आयोग सपा के साथ पक्षपात कर रहा है। बलिया में सपा की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा  ‘‘निर्वाचन आयोग ने जब हमारी पार्टी के महासचिव आजम खान और भाजपा नेता अमित शाह पर एक साथ प्रतिबंध लगाया था तो बाद में उसने सिर्फ अमित शाह से प्रतिबंध क्यों हटाया। आयोग ने आजम खां पर से प्रतिबंध क्यों नहीं हटाया।’’उन्होंने कहा  ‘‘आजम ने मुसलमानों के पक्ष में भाषण दिया था  इसलिए आयोग ने उन पर प्रतिबंध लगाया था। मैं भी रोज मुसलमानों के पक्ष में बोल रहा हूं। निर्वाचन आयोग में दम है तो वह मुझ पर भी प्रतिबंध लगाए।’’यादव ने कहा कि मुसलमानों के हित में बात करना अगर गुनाह है तो मैं हर रोज यह गुनाह करने को तैयार हूं।इससे पहले मोदी ने आजमगढ़ में चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा था कि आयोग निष्पक्षता से चुनाव नहीं करवा पा रहा है।

Related Articles

Back to top button