अनंतनाग में लश्कर-ए-तैयबा के टेरर मॉड्यूल का भांडाफोड़, 4 गिरफ्तार
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर लगातार प्रहार जारी है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मॉड्यूल का भांडाफोड़ किया है और इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनपर आरोप है कि ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर के इलाके के युवाओं को आतंकी गतिविधियों के लिए ट्रेनिंग दे रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, जिन चार लोगों को पकड़ा गया है वे युवाओं के मन में जहर घोलकर उन्हें लश्कर-ए-तैयाब और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों को जॉइन करने के लिए उकसाते थे। दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के त्राल हंगलमर्ग वन क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकानों पर हुई कार्रवाई में दो आतंकवादियों को मार गिराया था।
इसमें से एक इस्माइल अलवी भी था जो कि आतंकी सरगना मसूद अजहर का खून का रिश्तेदार था। इससे पहले बीते महीने भी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम में लश्कर के टेरर मॉड्यूल का भांडाफोड़ किया था। इस दौरान एक आतंकी और उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था।