अनिल कुंबले के इस्तीफे से दुखी फैन्स ने कोहली को दी ये सलाह
मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अनिल कुंबले ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने कोच के पद से इस्तीफा क्यों दिया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि बीसीसीआई ने मुझे बताया कि टीम के कप्तान को मेरी कार्यशैली को लेकर परेशानी है.
ये भी पढ़ें: भारत के साथ ICC टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेल पहली बार चैंपियन बना पाकिस्तान
अनिल कुंबले के इस्तीफा देते ही सोशल मीडिया पर लोग कुंबले के समर्थन में उतर आए. लोगों ने अनिल कुंबले को एक शानदार कोच बताते हुए लिखा कि यह टीम इंडिया के लिए काफी दुखद है.
ये भी पढ़ें: 21 जून, 2017, बुधवार ,जानें आज का राशिफल
इसके साथ ही ट्विटर पर यूजर्स ने लिखा कि अनिल कुंबले क्रिकेट की राजनीति का शिकार हुए हैं. लोगों ने कुंबले के इस फैसले के लिए विराट कोहली को भी कोसा. लोगों ने लिखा कि ये कोहली को एरोगेंस है इन्हें इससे बचना चाहिए.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले से ही अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच मतभेद की खबरें सामने आ रही थीं लेकिन उस समय ये कोहली ने खुद मीडिया से कहा था कि ऐसा कुछ भी नहीं.
वेलडन कुंबले सर, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप क्रिकेट की गंदी राजनीति के शिकार हुए.