राज्यस्पोर्ट्स

हर साल 7 अगस्त को पूरे देश में आयोजित होगा जेवलिन थ्रो का टूर्नामेंट

स्पोर्ट्स डेस्क : एथलेटिक्स में 122 वर्ष बाद भारत को गोल्ड दिलाकर जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचा. एएफआई ने एक फैसला लिया जिसके तहत पूरे देश में 7 अगस्त को जेवलिन थ्रो के टूर्नामेंट आयोजित होंगे. एएफआई के इस फैसले से नीरज भी खुश हैं. उन्होंने बोला कि मुझे खुशी है कि मैं अपने देश के लिए प्रेरणा बन पाया हूं.

ये मेरे अलावा बच्चों के लिए भी सम्मान की बात है. उन्हें अपना खेल दिखाने का अवसर मिलेगा. इससे जूनियर प्लेयर्स को जरूर फायदा होगा. एएफआई की प्लानिंग कमेटी के चेयरमैन ललित भनोट ने नीरज को लेकर आयोजित हुए सम्मान समारोह में बोला कि फेडरेशन ने देश में जेवलिन थ्रो को बढ़ावा देने के इरादे से हर वर्ष 7 अगस्त को टूर्नामेंट कराने का फैसला लिया है.

नीरज ने 7 अगस्त के ही दिन एथलेटिक्स में गोल्ड जीता है. नीरज का अगला लक्ष्य 90 मीटर भाला फेंकना है. उन्होंने इस बारे में बोला कि मैं 90 मीटर के करीब हूं. 90 मीटर का मेरा सपना है मैं इसे पूरा करने की कोशिश करूंगा.

Related Articles

Back to top button