अनिल कुंबले के दूसरे कार्यकाल पर असमंजस बरक़रार, नए कोच की प्रक्रिया शुरू
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/05/anil-kumble-_5926ba6e0d3c8.jpg)
नई दिल्ली : टीम इण्डिया के मुख्य कोच अनिल कुंबले के दूसरे कार्यकाल पर संदेह के बादल छाए हुए हैं, इसलिए असमंजस बरकरार है. वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को मुख्य कोच के पद के लिये आवेदन मंगवा कर मुख्य कोच अनिल कुंबले को संकेत दे दिया कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो रहे उनके मौजूदा कार्यकाल का स्वत: विस्तार नहीं होगा. इच्छुक उम्मीदवार 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं.
यह भी देखे: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप
बता दें कि बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार निष्पक्ष और पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया के लिये यह जरूरी था कि प्रशासकों की समिति का एक प्रतिनिधि क्रिकेट सलाहकार समिति के साथ पूरी प्रक्रिया की निगरानी करे.हालाँकि मौजूदा कोच कुंबले को साक्षात्कार में सीधे प्रवेश मिलेगा. लेकिन लगता है बीसीसीआई कोच कुंबले के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. इसके पीछे मुख्य कारण खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध और अपने वेतन में इजाफे के लिये उनके द्वारा काफी आक्रामक रवैया अपनाया जाना रहा. हालाँकि कुंबले का प्रदर्शन अच्छा रहा. कुंबले के कोच रहते घरेलू सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 13 में से 10 टेस्ट जीते, दो ड्रॉ खेले और सिर्फ एक मैच गंवाया.
यह भी देखे: हैदराबाद को मिला झटका, प्ले ऑफ से पहले बाहर हुआ टीम का ये आर्म फास्ट बॉलर
बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि कुंबले अपने और खिलाड़ियों के वेतन में वृद्धि की बात कर रहे हैं. लेकिन कल बीसीसीआई ने नया कोच नियुक्त कर दिया तो वह कुछ नहीं कर पायेंगे. उनकी कुछ मांगे तो अजीब है. बोर्ड इसीलिए नाराज है कि कुंबले ने कप्तानी का अतिरिक्त बोझ लेने वाले विराट कोहली के लिये 25 प्रतिशत अतिरिक्त कप्तानी फीस की मांग की है. साथ ही उन्होंने मुख्य कोच होने के नाते चयन समिति में अपने लिए जगह की भी मांग की है. उनकी यह मांग लोढ़ा समिति की सिफारिशों के विरुद्ध है जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि चयन समिति में तीन ही सदस्य होंगे.