फीचर्डस्पोर्ट्स

21वां ओलिंपिक गोल्‍ड ‘शार्क के DNA वाले’ फेल्प्स ने जीता

रियो डी जेनेरियो। ‘यह आम इनसान नहीं है, बल्कि इसमें शार्क की डीएनए है’…सोशल मीडिया पर ऐसी प्रतिक्रियाएं अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स को लेकर हो रही हैं। हो भी क्यों न? फेल्प्स ने बुधवार को अपना 21वां ओलिंपिक गोल्ड मेडल जो जीता।michael_phelps_21st_gold_10_08_2016

बुधवार को आयोजित 4×200 में फेल्प्स में यह उपलब्धि हासिल की। बुधवार को उन्हें कुल दो गोल्ड मिले। इस तरह उनके स्वर्ण पदकों की संख्या 21 पहुंच गई है। जबकि वह कुल 25 ओलिंपिक मेडल जीत चुके हैं।

इससे पहले रविवार को तैराकी के चार गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले में उन्होंने गोल्‍ड मेडल जीता था ओलिंपिक में यह उनका 19वां गोल्ड मेडल था। पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई में भी उन्‍होंने हिस्‍सा लिया और इस आयोजन में उन्‍होंने ओलिंपिक व वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया।

 

Related Articles

Back to top button