स्पोर्ट्स

अनिल कुंबले को क्यों चुना टीम इंडिया का कोच, सचिन तेंदुलकर ने बताया

Indian cricket team head coach Anil Kumble, right, talks to captain Virat Kohli,  during a training session at National Cricket Academy in Bangalore, India, Friday, July 1, 2016. Indian cricket team is scheduled to travel to West Indies to play a four-match test series starting July 21, 2016.  (AP Photo/Aijaz Rahi)
Indian cricket team head coach Anil Kumble, right, talks to captain Virat Kohli, during a training session at National Cricket Academy in Bangalore, India, Friday, July 1, 2016. Indian cricket team is scheduled to travel to West Indies to play a four-match test series starting July 21, 2016. 

लंदन: सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को भारतीय टीम के नवनियुक्त कोच अनिल कुंबले को बेहतरीन खिलाड़ी करार देते हुए कहा कि वह खिलाड़ियों को सिखाएंगे कि मैच में महत्वपूर्ण मौकों को कैसे अपने पक्ष में किया जाता है। तेंदुलकर के अलावा एक अन्य पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और उनके साथी बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण उस तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य थे जिन्होंने कुंबले को कोच चुना। 

तेंदुलकर ने कहा, ‘अनिल बेहतरीन खिलाड़ी है। कड़ा प्रतिस्पर्धी जो मैदान पर किसी तरह का समझौता नहीं करेगा। वह हर पल जीतने के लिये वहां रहेगा। अनिल के पास साझा करने के लिये बहुत कुछ है। वह सब कुछ जो उन्होंने लगभग 20 साल तक इस शानदार खेल को खेलते हुए सीखा है।’ 

उन्होंने कहा, ‘मैच में हमेशा कई बड़े और महत्वपूर्ण मौके आते हैं और इन अवसरों पर कैसा रवैया अपनाना है यह महत्वपूर्ण है। हम कई तरह की रणनीति बनाते हैं लेकिन उन पर अमल करना मायने रखता है। खेलों में आपको सीख मिलती है आपको हर दिन सफलता नहीं मिलती कभी कभी आपको असफलता का भी सामना करना पड़ता है।’ 

तेंदुलकर से जब भारतीय टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री की पद नहीं मिलने की निराशा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हमने उस बैठक में जो भी बात की वह गोपनीय है। रवि का योगदान शानदार है और उन्होंने बहुत अच्छी भूमिका निभायी। मैंने उनके साथ क्रिकेट खेली है और खेल के प्रति उनके रवैये को समझा है।’

Related Articles

Back to top button