लखनऊस्पोर्ट्स

यूपी पुलिस तैराकी एवं क्रासकंट्री प्रतियोगिता में लखनऊ जोन ने जीते तीन गोल्ड

लखनऊ। लखनऊ जोन के रामप्रकाश राणा ने 58वीं यूपी पुलिस वार्षिक तैराकी एवं क्रासकंट्री प्रतियोगिता में पहले दिन दोहरे स्वर्ण पदक जीते। 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ के स्विमिंग पूल में हुई इस चैंपियनशिप में 200 मीटर बटर फ्लाई और 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले में सफलता अर्जित की। वहीं लखनऊ जोन ने कुल तीन स्वर्ण पदक जीते। पीएसी मध्य जोन के अनिल सिंह ने 400 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक जीता।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विनोद कुमार सिंह ;अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, यूपी) ने किया। उन्होंने यूपी पुलिस की 12 जोनों की टीमों की सलामी ली। सह आयोजन सचिव एवं 35वीं वाहिनी, पीएसी, महानगर के सेनानायक डी.प्रदीप कुमार ने मुख्य अतिथि व अन्य अधिकारियों का स्वागत किया।
पहले दिन के परिणाम इस प्रकार हैंः-
400 मीटर फ्री स्टाइलः-स्वर्णः अनिल सिंह (पीएसी मध्य जोन, 06ः42.43 सेकेंड), रजतः वाल्मीकि तिवारी (पीएसी पूर्वी जोन, 06ः53.62 सेकेंड), कांस्यः सुनील यादव (लखनऊ जोन, 07ः01.00 सेकेंड), 200 मीटर बटर फ्लाईः-स्वर्णः राम प्रकाश राणा (लखनऊ जोन, 03ः22.01 सेकेंड), रजतः घनश्याम निषाद (पीएसी पूर्वी जोन, 03ः29.37 सेकेंड), कांस्यः ओम प्रकाश सिंह (पीएसी पूर्वी जोन, 03ः50.08 सेकेंड), 200 मीटर बैक स्ट्रोकः-स्वर्णः रमेश राय (पीएसी पूर्वी जोन, 03ः06.77 सेकेंड), रजतः वीरेंद्र सिंह (पीएसी पूर्वी जोन), कांस्यः कुलदीप चैहान (पीएसी पश्चिमी जोन, 03ः08.93 सेकेंड), 100 मीटर फ्री स्टाइलः-स्वर्णः सुनील कुमार यादव (लखनऊ जोन, 01ः09.65 सेकेंड), रजतः सुमेश्वर प्रसाद (पीएसी पूर्वी जोन, 01ः12.34 सेकेंड), कांस्यः संतोष सिंह (पीएसी मध्य जोन), 200 मीटर व्यक्तिगत मिडलेः-स्वर्णः राम प्रकाश राणा (लखनऊ जोन, 03ः00.12 सेकेंड), रजतः कुलदीप चैहान (पीएसी पश्चिमी जोन, 03ः06.80 सेकेंड), कांस्यः विवेक सिंह (पीएसी मध्य जोन)।

Related Articles

Back to top button