राज्यस्पोर्ट्स

फ्रेंच ओपन : सेरेना विलियम्स और एलेक्जेंडर ज्वेरेव तीसरे दौर में

स्पोर्ट्स डेस्क : सेरेना विलियम्स ने फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में अपने रिकॉर्ड 24वें ग्रैंड स्लैम जीतने की कोशिश में जगह बनायीं है. वर्ल्ड नंबर-8 अमेरिका की सेरेना ने बुधवार रात महिला सिंगल्स के दूसरे दौर के मैच में वर्ल्ड नंबर-148 रोमानिया की मिहाइला बुजारनेस्कू को 6-3, 5-7, 6-1 से हराया.

वर्ल्ड नंबर-35 पॉला बडोसा ने मोंटेनेगरो की डेंका कोविनिच को 6-2, 6-0 से मात देकर तीसरे दौर में जगह बना ली. चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने पहले दौर में डोना वेकिक को सीधे सेटों में 7-5, 7-4 से मात देकर अगले दौर में जगह बना ली. 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना का चौथे दौर में वर्ल्ड नंबर-50 डेनियली कोलिंस से मैच होगा.

पिछले वर्ष क्वार्टर फाइनल तक जाने वाली कोलिंस ने क्वालीफायर यूक्रेन की एनहेलिना कैलीनिया को 6-0, 6-2 से हराया. 2019 की उपविजेता मारकेटा वोंद्रोसोवा ने वाइल्ड कार्ड धारक हारमनी टेन को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात देकर तीसरे दौर में जगह बना ली.

छठी सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव रूस के क्वालीफायर रोमन साफिउलिन को मात देकर तीसरे दौर में पहुंच गये. विश्व के छठे नंबर के प्लेयर ज्वेरेव ने रोमन को 7-6(4), 6-3, 7-6(1) से मात दी. ज्वेरेव का अगले दौर में मैच सर्बिया के लासलो जेरे से होगा जिन्होंने एक अन्य मैच में मिओमिर केचमानोविच को 4-6, 4-6, 6-3, 6-2, 6-3 से मात दी.

ये पांचवीं बार है जब ज्वेरेव ने फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में जगह बनायीं है. वो 2018 और 2019 में इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे. वही जापान के केई निशिकोरी ने दूसरे दौर में रूस के कारने खाचानोव को 4-6, 6-2, 2-6, 6-4, 6-4 से मात देकर तीसरे दौर में जगह बनायीं.

Related Articles

Back to top button