फीचर्ड
अनौखा बच्चा इसके 4 हाथ, 4 पैर, 4 कान और 2 दिल है
एजेंसी/ गुजरात के राजकोट के अस्पताल में एक महिला ने 2 दिल, 2 आंखें, 4 कान, 4 हाथ और 4 पैर वाले बच्चे को जन्म दिया। हालांकि, पैदा होते ही बच्चे की मौत हो गई।
मेडिकल लेंग्वेज में इसे ‘डाइसिफेलिक पैरापेगस’ और ऐसे बच्चे को ‘सियामीज बेबी’ या ‘कन्जॉइन्ड ट्विन्स’ कहा जाता है। ऐसी स्थिति 1 लाख प्रेग्नेंसी में किसी एक बच्चे में होती है।
बच्चे की डिलिवरी कराने वाले डॉक्टर्स ने बताया कि “यह स्थिति 1 लाख प्रेग्नेंसी में किसी एक की ही होती है। अगर गर्भ में जुड़वां बच्चे हों तो गर्भ का विभाजन गर्भधारण के 2-3 दिनों में ही हो जाता है लेकिन इस अद्भुत केस में 2 हफ्ते बाद भी गर्भ का विभाजन नही हुआ जिससे दोनों बच्चों के शरीर आपस में जुड़ गए।”
डॉक्टर के मुताबिक, “इस बच्चे के दो आंख, चार कान, चार हाथ और चार पैर थे और ये एक प्री-मैच्योर बेबी था। इस बच्चे का दिमाग और सीने आपस में जुड़े हुए थे. इसलिए इसकी जान नहीं बचाई जा सकी।