फीचर्डराष्ट्रीय

अन्ना हजारे ने पूछा, 15 लाख देने के वादे का क्या हुआ

anna-hazare_Fमुम्बई : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने बुधवार को कहा कि वह लोकपाल, भूमि अधिग्रहण और काले धन के मुद्दों पर एक बार फिर आंदोलन करेंगे। हजारे ने कहा कि सरकार ने राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के 365 दिन बाद भी लोकपाल अधिनियम को लागू नहीं किया है। मोदी सरकार ने लोगों से किए आश्वासनों को पूरा नहीं किया है। उन्होंने अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि में आज शाम एक बयान में कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गंभीर नहीं है। यही वजह है कि एक बार फिर लोकपाल, भूमि अधिग्रहण तथा काले धन के मुददों पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कालेधन पर मोदी ने कहा कि जब अगर सारा कालाधन वापस लाया गया तो हर भारतीय को 15 लाख रुपए मिलेंगे, लेकिन लोगों को 15 रुपए भी नहीं मिले। हजारे ने कहा कि उन्हें उनके पूर्व साथियों किरण बेदी एवं अरविंद केजरीवाल के बारे में कुछ नहीं कहना। उन्होंने कहा, मैं अपना रास्ता खुद ही तय करता हूं। एजेंसी

Related Articles

Back to top button