टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच संजय राउत को ED से बड़ी राहत, मिला 14 दिनों का वक्त

नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के सियासी संकट के बीच आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार, आज प्रवर्तन निदेशालय यानी ED से शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को अब 14 दिन का समय मिल गया है। बता दें कि उनके वकील ने मुंबई में ED ऑफिस जाकर मोहलत देने की बात कही थी। दरअसल ED ने एक समन भेजकर संजय राउत को पूछताछ के लिए बुलाया था। यह नोटिस पात्रा चॉल जमीन घोटाले के मामले में जारी हुआ था।

इस बाबत आज संजय राउत के वकील ने कहा कि ED का समन बीते सोमवार को संजय राउत को मिला था, लेकिन यह बहुत लेट आया था। इसके तहत ED ने कुछ डॉक्यूमेंट मांगे थे, लेकिन इतने कम समय मे वह डॉक्यूमेंट लाना मुश्किल है। हमने 14 दिन का समय मांगा। और हमें वह मोहलत भी मिल गई है।

बता दें इस नोटिस के मिलने के बाद, संजय राउत ने कहा था कि, “मैं मंगलवार को तो जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हो सकूंगा, क्योंकि मुझे अलीबाग में एक मीटिंग में शामिल होना है।” साथ ही उन्होंने ED के समन को साजिश करार देते हुए ट्वीट किया, “अब मैं यह समझता हूं कि ED ने मुझे समन क्यों भेजा है। अच्छा है। महाराष्ट्र में बड़े घटनाक्रम चल रहे हैं। बाला साहेब के हम सभी शिव सैनिक अब एक बड़ी लड़ाई में शामिल हो गए हैं। यह साजिश चल रही है। मेरी गर्दन कट जाए तो भी मैं गुवाहाटी के रास्ते पर नहीं जाऊंगा। चलो। मुझे गिरफ्तार करो! जय महाराष्ट्र!”

हालाँकि नोटिस मिलने के बाद ही संजय राउत ने अलीबाग में होनेवाली एक एक मीटिंग में शामिल होने का हवाला देते हुए किसी और दिन बुलाने के लिए कहा था। लेकिन अंततः ED से शिवसेना सांसद संजय राउत को अब 14 दिन का समय मिल गया है।

Related Articles

Back to top button