स्पोर्ट्स

अपने करियर के 7वें टेस्ट मैच में ही पंत ने रचा इतिहास, तोड़ डाला धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड

 टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच दिया है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेट के पीछे पंत ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जो अभी तक महान विकेटकीपर सैयद किरमानी और महेंद्र सिंह धोनी भी हासिल नहीं कर पा रहे है. पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शॉन मार्श का कैच लेने के साथ ही एक टेस्ट सिरीज में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए है.

युवा विकेटकीपर पंत के खिलाफ चल रही टेस्ट सिरीज में अभी तक 15 शिकार किये हैं. भारत को अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो और टेस्ट मैच खेलने है. ऐसे में पंत के पास इस संख्या को बढ़ाने का मौका है. आप को जानकार हैरानी होगी कि पंत ने अब तक जो 15 शिकार किए हैं वो सभी कैच के रूप में हैं.उनसे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी के नाम था. उन्होंने 1979-80 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में 14 शिकार किए थे. इस दौरान उन्होंने 11 कैच और 3 स्‍टंपिंग किये थे.

Related Articles

Back to top button