अपने पहले मैच की पहली ही गेंद पर आउट होने पर 3 रात नहीं सो पाया था ये भारतीय बल्लेबाज…
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करना किसी भी खिलाड़ी के लिए सपने से कम नहीं होता, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के साथ ऐसा हो जाता है जिसे वे याद नहीं करना चाहते। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो अपने डेब्यू मैच को यादगार बना देते हैं, लेकिन भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना के साथ उल्टा हुआ था और वे अपने डेब्यू मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए थे।
दरअसल, साल 2006 में श्रीलंका के खिलाफ 18 साल की उम्र में सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली टीम में उनको खेलने का मौका मिला था। इसी मैच में एमएस धौनी ने ओपनिंग भी की थी। भारतीय टीम को शुरुआत झटके लगे तो सुरेश रैना को भी लगा था कि उनकी बारी आएगी और वे अपनी छाप छोड़कर विश्व क्रिकेट में प्रवेश कर पाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, क्योंकि वे शून्य पर आउट हो गए।
डेब्यू मैच के बारे में बात करते हुए सुरेश रैना ने कहा “मैं बहुत युवा था और मुरली सर(श्रीलंकाई दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन) उस समय दमदार फॉर्म में थे। जब उन्होंने मुझे आउट किया तो मैं कई रात सो नहीं पाया। मुझे ऐसा लगता था कि मैंने वो शॉट खेला क्यूं। आउट होने की वजह से मैं तीन रात सो नहीं पाया था।” रैना ने मुरलीधरन को मुश्किल गेंदबाज भी करार दिया है।
बता दें कि 30 जुलाई 2006 को सुरेश रैना ने भारतीय टीम में डेब्यू किया था। श्रीलंका की मेजबानी में खेली गई ट्राई सीरीज में दाम्बुला के मैदान पर श्रीलंकाई गेंदबाजों ने भारत के बल्लेबाजों को पसीने छुड़ा दिए थे। भारतीय टीम 50 ओवर खेलकर 9 विकेट खोकर 205 रन बना सकी थी। इस मैच में सुरेश रैना मुथैया मुरलीधरन की पहली ही गेंद पर LBW आउट हो गए थे। हालांकि, सुरेश रैना ने उसके बाद से अपने करियर को एक नई धार दी और तब से लेकर अब तक वे 226 वनडे मैच देश के लिए खेल चुके हैं।