स्पोर्ट्स

अपने फैंस से बोले हिटमैन- रोहित-रोहित के नहीं ‘इंडिया-इंडिया’ के नारे लगाओ

‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने अपने एक ‘इशारे’ से हर भारतीय का दिल जीत लिया है. वह खुद के प्रदर्शन को नहीं, बल्कि टीम के सामूहिक प्रयास को तरजीह देते हैं.अपने फैंस से बोले हिटमैन- रोहित-रोहित के नहीं 'इंडिया-इंडिया' के नारे लगाओ

रोहित मैदान और उसके बाहर दोनों ही जगह विनम्र क्रिकेटर के रूप में जाने जाते हैं. जब वह क्रीज पर होते हैं, तो स्टेडियम में ‘रोहित-रोहित’ की गूंज आम बात है. मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. लेकिन, मुंबई के इस सलामी बल्लेबाज को ‘रोहित-रोहित’ पसंद नहीं है. उन्होंने इशारों में प्रतिक्रिया जताते हुए कहा- ‘मेरे नाम के बदले ‘इंडिया-इंडिया’ के नारे लगाओ.’

प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर रोहित की एक छोटी क्लिप अपलोड की है. इस वीडियो में बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे रोहित अपने नाम की गूंज सुनकर अपनी जर्सी के आगे लिखे ‘इंडिया’ की ओर इशारा करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

उधर, रोहित शर्मा एक और बड़ी उपलब्धि की ओर अपने कदम बढ़ा चुके हैं. वस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार को मुंबई में खेले गए सीरीज के चौथे वनडे में 162 रनों की तूफानी पारी की बदौलत रोहित लगातार छठे साल टीम इंडिया की तरफ से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. इस साल टीम इंडिया के खाते में सिर्फ एक वनडे बचा है, जो तिरुवनंतपुरम में 1 नवंबर को मौजूदा सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जाएगा. और इसके बाद अगला वनडे अगले साल 12 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होगा.

Related Articles

Back to top button