![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/crime-1.jpg)
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के घर लाखों की चोरी
लखनऊ। विकासनगर क्षेत्र में चोरों ने बीती रात लखीमपुर खीरी में नियुक्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और नगदी चोरी कर ली। शुक्रवार उनका परिवार लौटा तो मकान का ताला टूटा था। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर ली है। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश जा रही है, जिनकी जल्द गिरफ्तारी हो जायेगी।
मूल रूप से जौनपुर निवासी विजय बहादुर राम लखीमपुर खीरी में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी हैं। इनका परिवार विकासनगर के सेक्टर-14 में रहता है। विजय बहादुर ने बताया कि वह लखीमपुर ड्यूटी पर गये थे, जबकि इनका परिवार 3 जून को जौनपुर चला गया था। लिहाजा मकान बंद था। शुक्रवार विजय बहादुर का परिवार घर लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ था, जबकि पूरे घर में सामान बिखरा था। यह देख परिजनों के होश उड़ गये। वह अंदर पहुंचे तो कमरे में रखी अलमारी भी खुली थी, जिसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात, नगदी समेत अन्य सामान गायब थे। इस पर परिजनों ने विजय बहादुर को सूचना दी और पुलिस को घटना की जानकारी दी। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के घर चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। वहीं सूचना के बाद विजय बहादुर भी राजधानी पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। आशंका है कि चोर फुटेज में जरूर कैद हुए होंगे।