खजूरी खास इलाके में अपह्त दसवीं के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। छात्र को बृहस्पतिवार दोपहर अगवा किया गया था और अपहरणकर्ताओं ने परिवार वालों से 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी थी।
शुक्रवार को अपह्त दानिश(18) का शव उसके घर से चार सौ मीटर की दूरी पर मिला। पुलिस अपहरण और हत्या का मामला दर्जकर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार दानिश परिजनों के साथ बी ब्लॉक खजूरी खास में रहता था। परिवार में उसके पिता नफीस, मां उमराजहां, पांच भाई और दो बहनें हैं। उसके पिता का इलाके में सैलून है। दानिश घर के पास स्थित सरकारी स्कूल की दसवीं कक्षा में पढ़ता था।