व्यापार

अप्रैल-सितंबर छमाही में 17 प्रतिशत बढ़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश

नई दिल्ली : औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) ने अपने मेक इन इंडिया ट्विटर हैंडल पर कहा है कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर छमाही में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 17 प्रतिशत बढ़कर 25.35 अरब डॉलर रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान छमाही में 21.62 अरब डॉलर रहा था। वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाला डीआईपीपी एफडीआई से संबंधित मुद्दों को देखता है। डीआईपीपी ने कहा है कि देश में अप्रैल, 2000 से इस साल सितंबर तक कुल एफडीआई जिसमें इक्विटी प्रवाह, पुन निवेशित आय और अन्य पूंजी शामिल है, 518.10 अरब डॉलर रहा है। जिन प्रमुख क्षेत्रों में एफडीआई आ रहा है उनमें सेवा, दूरसंचार, ट्रेडिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर और साफ्टवेयर तथा वाहन शामिल हैं। सबसे अधिक एफडीआई सिंगापुर, मारीशस, नीदरलैंड और जापान से आता है।

Related Articles

Back to top button