स्पोर्ट्स

अफरीदी को नहीं पता लेग बिफोर विकेट (एलबीडब्ल्यू) का मतलब

नई दिल्ली: पाकिस्तान के जाने माने पूर्व खिलाडी शहीद अफरीदी को यह नहीं मालूम कि लेग बिफोर विकेट (एलबीडब्ल्यू) क्या होता है. बता दे आपको अफरीदी ने क्रिकेट को अपने जीवन के 20 साल दिए है. वही इस तरह क्रिकेट से जुडी चीजों की जानकारी ना होने पर अफरीदी ने सबको हैरान कर दिया है. अफरीदी ने अपने क्रिकेट करियर में 540 विकेट लिए है.  वही इन्होने 533 इंटरनेशनल मैच भी खेले है,

ये भी पढ़ें: GST: स्नैपडील ने शुरू की मानसून सेल, मिल रहा है 80% तक डिस्काउंट

अफरीदी को नहीं पता लेग बिफोर विकेट (एलबीडब्ल्यू) का मतलबबताते चले अफरीदी पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल के शो में गए थे. इस शॉ में एक टॉस्क था जिसमे अफरीदी को हेडफोन लगाना था और पहचानना था कि एंकर क्या बोल रहा है?. वही शो शुरू होते एंकर ने लेग बिफोर विकेट (एलबीडब्ल्यू) कहा, जिसके बाद अफरीदी ने कहा हेडफोन का म्यूजिक बंद कराओ, जिस पर एंकर ने कहा कि यही गेम है आपको लिप्सिंग करनी है. फिर अफरीदी हेडफोन लगाकर लिप्स रीडिंग करना शुरू कर देते है. एंकर बोला लेग बिफोर विकेट. आफरीदी ने कहा  लेग बिफोर.फ्री, लेग बिफोर.थ्री. एंकर बोला लेग बिफोर विकेट..विकेट..विकेट..

ये भी पढ़ें: रमज़ान स्पेशल : Vodafone का ऑफर, अनलिमिटेड कॉल के साथ 25 जीबी डेटा

वही उसके बाद एंकर ने उन्हें इशारे भी किये जो अफरीदी को समझ नहीं आए तो उन्होंने हेडफोन निकल लिए, एंकर ने फिर कहा कि लेग बिफोर विकेट, फिर आफरीदी ने एंकर से कहा कि कह ही गलत रहे हो, लेग बिफोर विकेट क्या होती है? ये कौन सी क्रिकेट की जुबान बोल रहे हो? पहली दफा सुन रहा हूं. हिट विकेट होती है    

Related Articles

Back to top button