![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/06/116297-ram-vilas-paswan.jpg)
नयी दिल्ली: खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने शनिवार को कहा कि उत्पादन बढ़ने के बावजूद सब्जियों के दाम में वृद्धि का एक कारण अटकलें भी हैं।
पासवान ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘मुझे भी आश्चर्य है कि प्याज, आलू और टमाटर का उत्पादन इस वर्ष बढ़ा है, और सामान्य आकलन है कि उपभोग में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। ऐसी स्थिति में, मुझे लगता है कि दाम बढ़ने का कारण अफवाहें हैं।’ उन्होंने कहा कि दलहन का उत्पादन कम हुआ है।
पासवान ने कहा, ‘यह पिछले तीन साल से हो रहा है। मॉनसून ने दलहन के उत्पादन को प्रभावित किया है।’