अब ईस्ट दिल्ली वाले 40 मिनट में पहुंच सकेंगे एयरपोर्ट
नई दिल्ली : अब ईस्ट दिल्ली वालों को आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. क्योंकि अब वो एयरपोर्ट तक का सफर महज 40 मिनट में ही पूरा कर सकेंगे. जब कि अभी एयरपोर्ट पहुंचने में उन्हें करीब 90 मिनट का वक्त लगता है. ये इसलिए मुमकिन हो पा रहा है क्योंकि पीडब्लूडी ने बारापुला फेज-4 कॉरिडोर की फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर ली है. बारापुला फेजे-3 (सराय काले खां से मयूर विहार-1) का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. लेकिन पीडब्लूडी ने पहले से ही फेज-4 के लिए सात किलोमीटर एलिवेटेड एक्सटेंशन का प्लान तैयार कर लिया है. ये एक्सटेंशन आईएनए मार्केट से दिल्ली कैंट के आर्मी हॉस्पिटल तक का होगा. उल्लेखनीय है कि इस कॉरिडोर की मदद से आईएनए मार्केट के पास जो ट्रैफिक बढ़ रहा है, उसे काफी हद तक कम करने में कामयाबी मिलेगी. नए कॉरिडोर की मदद से करीब 34 हजार वाहनों को डाइवर्ट किया जा सकेगा. आरएनएस के मुताबिक इस प्रोजेक्ट का बजट करीब 300 करोड़ रुपए के आसपास रहेगा और एक बार इसका काम शुरू हो गया, तो इसे बनने में करीब एक साल का वक्त लगेगा. 2021 तक प्रोजेक्ट के पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. जब फेज-4 कॉरिडोर तैयार हो जाएगा, तब ईस्ट दिल्ली से बारापुला फेज-3, फेज-2 और फिर आगे फेज-4 कॉरिडोर होते हुए एयरपोर्ट तक का सफर पूरी तरह से सिग्नल फ्री हो जाएगा. ये नया कॉरिडोर (बारापुला फेज-4) त्यागराज स्टेडियम के पास से बारापुला फेज-2 कॉरिडोर को जोड़ेगा.