इंग्लैंड दौरे पर खेली जा रही टेस्ट सीरीज में लगातार खराब प्रदर्शन के चलते सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को बाहर किया गया है। इसके अलावा चाइनामैन कुलदीप यादव को अतिरिक्त बल्लेबाज को टीम में जगह देने के लिए बाहर किया गया।
दोनों खिलाड़ियों की जगह टीम में दो नए चेहरों को जगह दी गई है। इनमें पहला नाम हनुमा विहारी का है, जबकि दूसरा नाम भारत को इस साल अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ का है। पृथ्वी ने क्रिकेट जगत में बेहद कम उम्र में बड़ी पहचान बनाई है।
इंग्लैंड में खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए पृ्थ्वी शॉ को टीम में चुने जाने से फैंस काफी हैरान हैं। महज 18 साल 286 रन दिन के पृथ्वी भारतीय टीम में जगह बनाने वाले युवा खिलाड़ी हैं। इतनी कम उम्र में भी इस शानदार बल्लेबाज के नाम कई बड़े कीर्तिमान दर्ज हैं।
पृथ्वी ने महज 14 साल उम्र में ही सुर्खियों में जगह बना ली थी, जब उन्होंने साल 2013 में हैरिस शिल्ड मैच में रिजवी स्पिंगफील्ड हाईस्कूल के लिए खेलते हुए 330 गेंदों पर 546 रन बनाए थे। पृथ्वी की इस पारी के बाद अब हर कोई जानना चाहता था कि आखिर क्रिकेट जगत में धमाल मचाने वाल यह नन्हा क्रिकेट कौन है।
इसके बाद सिर्फ 17 साल की उम्र में साल 2017 की दलीप ट्रॉफी में डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में इंडिया रेड की तरफ से खेलते हुए 154 रन की पारी खेल सनसनी मचा दी। इस पारी के साथ पृथ्वी ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की।
दलीप और रणजी ट्रॉफी के पहले ही मैच में शतक जमाने के साथ ही पृथ्वी ने टीम इंडिया की दावेदारी ठोकनी शुरू कर दी थी। हालांकि सीनियर टीम में सिलेक्शन के लिए अभी भी काफी समय था।
कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में इस साल खेले गए अंडर-19 विश्व कप में पृथ्वी शॉ को कप्तान बनाया गया। पृथ्वी की कप्तानी में शॉ ब्रिगेड ने तीसरी बार विश्व कप जीतने का कीर्तिमान स्थापित किया। इस मेगा टूर्नामेंट में भी पृथ्वी के बल्ले से जमकर रन निकले।
अंडर-19 विश्व कप में पृथ्वी के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की फ्रैंचाइजी ने अपने गुट में शामिल किया। इस सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम बेशक कुछ खास नहीं कर पाई, लेकिन पृथ्वी अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीतने में फिर कामयाब हो गए। आईपीएल में खेले कुल 9 मैचों में पृथ्वी ने 245 रन बनाए। इस दौरान पृथ्वी ने दो अर्धशतक भी जड़े।
इसके बाद पृथ्वी ने इसी साल वेस्टइंडीज ए के खिलाफ इंग्लैंड में 188 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ इसी महीने उन्होंने 136 रन जड़े। इंग्लैंड में लेसिस्टशायर के खिलाफ लिस्ट ए मैच में 132 रन की धुंआधार पारी खेली।
14 फर्स्टक्लास मैच खेलकर अब तक पृथ्वी ने 56.72 की औसत से 1418 रन बनाए हैं। इसमें 188 की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 7 शतक और 5 अर्धशतकीय पारी शामिल रही है।