अब दो स्क्रीन वाले स्मार्टफोन लाएगा सैमसंग
स्मार्टफोन में नई तकनीक की बात हो तो ऐपल और सैमसंग टॉप पर हैं. सैमसंग ने डुअल एज कर्व्ड स्क्रीन लाकर दुनिया भर में नाम कमाया है. इसके बाद दूसरी कंपनियां भी इसे अपने हाई एंड स्मार्टफोन में दे रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब सैमसंग दो स्क्रीन वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है. स्क्रीन मुड़ने वाले स्मार्टफोन पर भी कंपनी पहले से काम कर रही है.
योगी के इस फार्मूले से देश में सबसे ताकतवर हो जाएंगे यूपी के युवा…
साउथ कोरियन द इनवेस्टर की एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग ने इस साल के मिड तक 2 से 3 हजार प्रोटोटाइप डेवलप करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए कंपनी पहले से कॉम्पोनेंट्स ऑर्डर कर रही है.
इंडस्ट्री के इंसाइडर्स ने दी इन्वेस्टर को कहा है, ‘सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन को हकीकत बनाने के लिए दो डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की टेस्टिंग कर रहा है’
कारों पर महा डिस्काउंट, 4 लाख तक की छूट
रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग के डिस्प्ले डिविजन ने इस साल के मिड में फोल्डेबल स्मार्टफोन को लिमिटेड एडिशन के तौर पर लाने के लिए लगातार स्क्रीन टेस्ट कर रही है.
आपको याद होगा तो हमने पहले Galaxy X के बारे में बताया था जो कथित तौर पर सैमसंग का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा. फोल्डेबल यानी मुड़ने वाली स्क्रीन. क्योंकि फ्लिप फोन तो पहले से ही बाजार में हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन समय समय पर सैमसंग के कुछ अधिकारी इस ओर इशारा करते रहते हैं कि आने वाले समय में मुड़ने वाली स्क्रीन आ सकती है.
आपको बता दें कि सैमसंग के पास पहले से ही कर्व्ड स्क्रीन की टेक्नॉलॉजी है. सैमसंग ने अपने फिटनेस बैंड में भी कर्व्ड स्क्रीन को यूज किया है, इसलिए कंपनी के लिए फोल्डेबल स्मार्टफोन लाना हैरानी की बात नहीं होगी.