ज्ञान भंडार

पीडि़त पत्रकार को हर प्रकार की सहायता देने का दिया आश्वासन : कैप्टन अमरिंदर सिंह

लुधियाना- बठिंडा : रविवार को पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमिंदर सिंह बठिंडा जिले में कई घटनाओं को जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान यहां पुलिस प्रशासन, केद्रीय सुरक्षा बलों को हिंसा पर काबू पाने पर शाबाशी दी। वहीं कैप्टन ने बठिंडा के एक चैनल के पत्रकार राकेश कुमार उर्फ गग्गी जिनको डेरा प्रेमियों ने कवरिंग के दौरान बुरी मारपीट करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मुख्यमंत्री कैप्टन ने राकेश कुमार का हाल चाल पुछने के बाद हर प्रकार की सहयाता देने का भरोसा दिया। साथ ही सारा मुआवजा दिलवाने और उनका इलाज करवाने का ऐलान किया गया। साथ ही डीजीपी सुरेश अरोड़ा और बठिंडा डीसी को सारी घटना की रिर्पोट बना उनको चंडीगढ़ भेजने के लिए आदेश दिए। राकेश कुमार ने मुख्यमंत्री को आप बीती सुनाई। बता दें कि बठिंडा से सिरसा डेरा मामले की कवरिंग करने के लिए पत्रकार राकेश कुमार उनके कैमरा मैन हैप्पी गए थे।
जैसे ही अदालत द्वारा डेरा प्रमुख को दोषी करार दिया। गुस्साए डेरा प्रेमियों के कुछ गुडों ने रांकेश कुमार उर्फ गग्गी को जमकर मारपीट करनी शुरू कर दी। उस पर डंडों लाठियों से कई बार किए जिस के चलते राकेश कुमार एक हाथ तोड़ा और गंभीर चोटे आई। दंगईयों ने उसकी कार को आग लगा दी जिस में लाईव मशीन अन्य जरूरी सामान जल कर राख हो गया। बड़ी मुशकिल से राकेश और उसके कैमरा मैन हैप्पी ने भाग कर अपनी जान बचाई।

Related Articles

Back to top button